Ranchi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम दुमका पहुंचेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
इसे भी पढ़ें -पारा">https://lagatar.in/there-is-a-problem-in-increasing-the-honorarium-of-para-teachers/">पारा
शिक्षकों के मानदेय वृद्धि में फंसा हुआ है पेंच परेड में 14 प्लाटून भाग लेंगे
इस अवसर पर आयोजित परेड में 14 प्लाटून भाग लेंगे, जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), आईआरबी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस बल के अलावा एनसीसी कैडट शामिल होंगे. परेड को प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी कमांड करेंगे.
इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/provide-timely-utilization-certificate-of-the-amount-received-from-the-central-government/">केंद्र
सरकार से मिली राशि का ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र देः मुख्य सचिव [wpse_comments_template]
Leave a Comment