Search

CM हेमंत सोरेन मंगलवार को करेंगे कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 27 मई को राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में अवैध घुसपैठ और गंभीर आपराधिक घटनाओं सहित कुल 16 महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी मौजूद रहेंगे. जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, जिलों के उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे. इन 16 बिंदुओं पर सीएम करेंगे समीक्षा - बड़ी आपराधिक घटनाएं. - साइबर अपराध. - अवैध हथियार. - अवैध घुसपैठ. - महिलाओं के प्रति अत्याचार. - एसटी-एससी के प्रति अत्याचार. - भूमि विवाद. - मॉब लिंचिंग. - माननीय की सुरक्षा. - कोर्ट की सुरक्षा. - सांप्रदायिक घटना. - जातीय तनाव. - एसिड अटैक. - अवैध खनन. - अवैध लॉटरी. - अवैध शराब.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp