Search

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन

Ranchi : वोटर अधिकार यात्रा में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा का समापन है और पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया है. हेमंत सोरेन वहां मौजूद रहकर विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन को मजबूत बनायेंगे. यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को दी.

 

विनोद पांडेय ने अपने बयान में कहा है कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. सोमवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बड़ा दिन होने वाला है. वोट अधिकार यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

 

Uploaded Image

झामुमो महसचिव विनोद पांडेय

 

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ जागरूकता अब हर तरफ फैल रही है. आम लोग यह समझ चुके हैं कि एक साजिश के तहत भाजपा को लाभ देने के लिए वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इस साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. जब संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाई गई है, तो वह सड़क पर संघर्ष कर लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा कर रहे हैं. उनके इस अभियान में झामुमो मजबूती के साथ खड़ा है.

 

विनोद पांडेय ने आरोप लगाया है कि एसआइआर की प्रक्रिया भाजपा और चुनाव आयोग की सोंची समझी साजिश है. ताकि भाजपा की विचारधारा से विपरित मतदान करने वाले गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान, आदिवासी वर्ग को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सके. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इंडिया महागठबंधन के पक्ष में स्पष्ट बहुमत देकर अपना फैसला देगी. ठीक वैसे ही जैसे 2024 में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देकर सत्ता सौंपी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp