Search

सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः विधायकों का बढ़ेगा फंड, अब 4 से बढ़कर 5 करोड़ रुपये होगी विधायक निधि

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र अंतिम दिन सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. इसी क्रम में सीएम ने विधायक निधि बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अब विधायक फंड को 4 से बढ़ाकर 5 करोड़ किया जा रहा है. ताकि राज्य में तेजी से विकास को गति मिल सके.

स्थानीय नीति और सर्वे पर सीएम ने सदन में दिया बड़ा बयान

सीएम ने 1932 के खतियान की बात करते हुए कहा कि हम इसका सम्मान करते हैं. अब राज्य में जो भी कानून बनेगा, जनमानस की भावनाओं के अनुरूप बनेगा. सीएम ने कहा, हम राज्य में सर्वे की बात करते हैं तो यह सर्वे तो 2005 में भी हुआ है.  1932 में भी हुआ है. 1964 में भी हुआ है. 1918 में या 1993 में भी हुआ है. साथ ही साथ हर बार गजट का भी प्रकाशन हुआ है. अब सदन भी तय करें कि कौन सा सर्वे को हम पकड़ें. 1932 पकड़ें तो क्या 1911 को छोड़ दें. इसे भी पढ़ें- बजट">https://lagatar.in/budget-session-ends-cm-surrounds-bjp-and-ajsu-on-planning-issue-counts-achievements-of-government/">बजट

सत्र का समापन, नियोजन मुद्दे पर सीएम ने बीजेपी और आजसू को घेरा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पिछले दिनों सदन में दिये अपने बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी बातों को नंगा कर पेश किया जा रहा है. उनका कार्टून बनाकर पेश किया जा रहा है. हम तो वैसे आंदोलनकारी दल से जुड़े हैं जो  राज्य के अधिकार के लिए मर-मिटने को तैयार रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, हम राज्य के अंदर समन्वय बनाते हुए सभी वैधानिक पहलूओं को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने पर बल दे रहे हैं. इसके बाद ही हम सभी तरह के सर्वे का अध्ययन का काम करेंगे. हमारी सरकार राज्य के लोगों की भावनाओं को जानने के बाद व्यापक सहमति बनाने के बाद ही आगे बढ़ने का काम करेगी. इसे भी पढ़ें-सदन">https://lagatar.in/cm-said-in-the-house-1-36-lakh-crores-with-coal-companies-if-the-arrears-are-not-given-then-the-coal-will-not-be-allowed-to-go-out/">सदन

में CM ने कहा- कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़, बकाया नहीं दिया तो कोयला बाहर नहीं जाने देंगे “ताला लगा देंगे”
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp