Search

CM हेमंत सोरेन की कानून व्यवस्था पर बैठक, DGP से कहा – 15 दिन में सुधारें व्यवस्था

Ranchi : सीएम विधि व्यवस्था और राज्य में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को लेकर शुक्रवार को वरीय पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें सूबे के सभी पुलिस अफसरों को तलब किया. बैठक में सीएम ने राज्य के पुलिस अफसरों को कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने पुलिस अफसरों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की सलाह दी है. कहा है कि किसी के दबाव में आकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का काम करें. मुख्यमंत्री ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से साफ लहजे में कहा, अपराध नियंत्रण के लिए मेरी ओर से खुली छूट दी हुई है. लेकिन अपराध नियंत्रण में सफलता क्यों नहीं मिल रही है. मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से वर्तमान समय में राज्य के भीतर हो रही आपराधिक घटनाओं व उसके नियंत्रण के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति की पूरी जानकारी ली. साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, एसपी एटीएस सुरेंद्र झा सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - आतंकी">https://lagatar.in/nia-will-interrogate-isis-agent-faizan-on-remand-for-7-days-court-gives-permission/">आतंकी

संगठन ISIS के एजेंट फैजान को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी NIA, कोर्ट ने दी इजाजत

हाल में घटी आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न हो - सीएम

मुख्यमंत्री ने वर्तमान में राज्य में छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने अगले 15 दिन के अंदर राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करते हुए आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएं, अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अपराधियों ने विधि व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कई जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. राज्य में घट रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. ऐसे में आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस बिना किसी दबाव के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें.

पुलिस अफसर अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करें

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के अंदर अपराध के चेहरे हर दिन बदल रहे हैं. नए-नए अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. कई अपराध सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं. कुछ लोग राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस विभाग राज्य में सुनियोजित आपराधिक गतिविधियों और नए-नए अपराधों पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रही है. इसपर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई, साथ ही पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करने का कड़ा निर्देश दिया.

अपराधी कोई भी हो, दबाव में आए बिना कारवाई करें

बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था का संधारण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन के समक्ष नई-नई चुनौतियां आ रही हैं. पुलिस विभाग इन चुनौतियों से निपटने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराधियों पर किसी भी बड़े समूह का आश्रय क्यों न प्राप्त हुआ हो. पुलिस बिना किसी दबाव के कार्रवाई करना सुनिश्चित करे. किसी भी हाल में राज्य में अपराध का ग्राफ ऊपर नहीं जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी पुलिस विभाग तैयार करें. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/two-of-aman-srivastava-gang-arrested-for-extorting-50-lakhs-from-a-big-businessman-of-ranchi-many-secrets-revealed/">रांची

के एक बड़े कारोबारी से 50 लाख रंगदारी वसूल जा रहे अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो गिरफ्तार, उगले कई राज 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp