Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण फंसे श्रमिकों के सुरक्षा की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बीआरओ अंतर्गत कार्य कर रहे कई श्रमिकों की टूटे ग्लेशियर की चपेट में आने की खबर मिली है. जानकारी के अनुसार, बीआरओ,आइटीबीपी व अन्य द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मरांग बुरु से इस हादसे की चपेट में आये सभी श्रमिकों की सुरक्षा की कामना करता हूं. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1895420677559390569
इसे भी पढ़ें -आर्थिक">https://lagatar.in/economic-survey-jharkhands-food-security-picture-is-getting-stronger-rapidly/">आर्थिक
सर्वेक्षण : झारखंड की खाद्य सुरक्षा की तस्वीर तेजी से हो रही मजबूत
CM हेमंत ने उत्तराखंड के श्रमिकों की सुरक्षा की कामना की

Leave a Comment