Search

खरसावां में सीएम हेमंत की घोषणा : 16 करोड़ खर्च कर शहीद स्थल को बनाया जाएगा पर्यटक स्थल

Saraikela/Kharsawan खरसावां शहीद स्थल को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसकी पहल शुरू हो गई है. इसे विकसित करने में 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां बातें सीएम हेमंत सोरेन ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हजारों की संख्या में यहां लोग श्रद्धांजलि देने आते हैं, इसलिए आज का दिन गौरव के साथ ही दुख का दिन भी है. आदिवासी समुदाय हमेशा से संघर्षरत रहा है, संघर्ष ही आदिवासियों की पहचान है. पूरे कोल्हान से यहां लोग आते हैं. [caption id="attachment_213273" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CM-HEMANT-AND-HELTH-BANNA-300x178.jpg"

alt="" width="300" height="178" /> पत्रकारों से वार्ता करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/the-soil-jharkhand-can-never-forget-the-sacrifice-of-the-martyrs-of-kharsawan/">झारखंड

की माटी कभी नहीं भुला सकती खरसावां के शहीदों की कुर्बानी
इसलिए शहीद स्थल का पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने का सरकार ने निर्णय लिया है. इसके लिए 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें मल्टीपर्पस हॉल के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. खरसावां गोलीकांड के शहीदों को सीएम हेमंत सोरेन के अलावा आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, दीपक बिरूवा, निरल पूर्ति सहित कई ने श्रद्धांजलि अर्पित की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp