Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों और वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है. सभी विभागों को आवश्यक तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : छह माह से मानदेय नहीं मिलने पर शराब दुकानों में ताला लगाकर धरने पर बैठे कर्मचारी
समीक्षा बैठक के उद्देश्य
– सरकार की योजनाओं को गति देना
– प्राथमिकता पर जोर देना
– विभागों को टास्क देना
पिछली समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कल्याण, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक विभागों की समीक्षा की थी. यह समीक्षा बैठक सरकार की योजनाओं को गति देने और प्राथमिकता पर जोर देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
विदेश दौरे से पहले समीक्षा
मुख्यमंत्री 19 अप्रैल से अधिकारियों की टीम के साथ विदेश दौरे पर जानेवाले हैं. इस दौरे से पूर्व वह विभागों को टास्क दे देना चाहते हैं. इस समीक्षा बैठक को इसी उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –भारत को ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत, पीयूष गोयल ने कहा, भारत मामले को कुशलता से संभाल रहा है