Search

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपग्रेडेशन पर CM की हाई लेवल मीटिंग, रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी तेज

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार के प्रस्तावित उन्नयन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जाएं.


सीएम ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई है. यहां सालों भर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेडियमों की सभी खामियों को दूर कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए और अपग्रेडेशन में अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप तकनीक और तौर-तरीकों का इस्तेमाल हो.


मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुलने से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा. साथ ही खेलगांव स्थित सभी स्टेडियमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को खामियां दूर करने और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.


बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार दीपक, सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह, निदेशक (एचआर) एचएन मिश्रा, जेएसएसपीएस के सीईओ एनके झा और मास एंड वॉइड एजेंसी के ग्रुप हेड प्रणव कुमार मौजूद थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp