चाईबासा एसपी समेत 28 को झारखंड पुलिस पदक
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक पाने वालों में अजय लिंडा- चाईबासा एसपी, शिवानी तिवारी- एसपी स्पेशल ब्रांच, अमित कुमार- एसडीपीओ खूंटी, मनोज कुमार राय- डीएसपी एटीएस, मनीष टोप्पो- डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, पुलिस निरीक्षक, विकास गुप्ता- झारखंड एटीएस, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी- स्पेशल ब्रांच शामिल हैं. वहीं, सीआईडी के इंस्पेक्टर रविकांत को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से सम्मानित किया गया.57 में से 26 मेडल झारखंड जगुआर को मिले
झारखंड जगुआर को सबसे अधिक मेडल प्राप्त हुए हैं. 57 में से 26 मेडल झारखंड जगुआर को मिले हैं. इसमें 16 मुख्यमंत्री वीरता पदक और 10 सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-सारंडा">https://lagatar.in/prashant-bose-was-going-to-attend-the-coordination-committee-meeting-in-saranda-dgp-called-the-arrest-historic/">सारंडामें कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे प्रशांत बोस, डीजीपी ने गिरफ्तारी को बताया ऐतिहासिक [wpse_comments_template]
Leave a Comment