Search

CM In Burudih Ghatshila : बुरुडीह डैम का होगा समुचित विकास, अलग से मिलेगा फंड : चंपाई सोरेन

Ghatshila (Rajesh Choubey) : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को दोपहर करीब 1:10 बजे बुरुडीह डैम के कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां संबोधन में उन्होंने कहा कि जंगल की गोद में बसे इस डैम का आनेवाले समय में समुचित विकास किया जायेगा. यह प्रकृति की गोद में बसा एक अनुपम भेंट है. इसे राज्य सरकार सजाने एवं संवारने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. इसे भी पढ़ें : मोरारी">https://lagatar.in/kalpana-takes-refuge-in-morari-bapu-participates-in-shri-ram-katha/">मोरारी

बापू की शरण में कल्पना, श्री राम कथा में हुई शामिल
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इसके लिए अलग से फंड मुहैया कराया जायेगा. ताकि इसका समुचित विकास कराया जा सके. अपने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने बुरुडीह डैम का निरीक्षण किया और वोटिंग की सुविधा का भी जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-1636-accused-involved-in-drug-trade-arrested-in-three-and-a-half-years/">झारखंड

में नशा कारोबार से जुड़े 1636 आरोपी गिरफ्तार, 9075 किलो गांजा व 1304 किलो अफीम भी बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp