Dhanbad : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 फरवरी को धनबाद आएंगे. वह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. सीएम के दोरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदालव किया गया है. मंगलवार को सुबह छह बजे से सीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर में यात्री बसें सहित सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारी की है .मुख्यमंत्री धनबाद जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक भारी वाहनों की नो इंट्री
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह की गई है :
सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में बसों व भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
बाहरी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए जगह-जगह चेकपोस्ट व बैरिकेडिंग की गई है.
यात्री वाहनों, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए वैकल्पिक मार्ग.
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए गोल्फ ग्राउंड, पॉलिटेक्निक ग्राउंड व कला भवन के समीप पार्किंग की व्यवस्था.
प्रमुख चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती
छोटे यात्री वाहन, टैक्सी व निजी गाड़ियां वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी.
गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा.
गोविंदपुर से धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन धनबाद मोड़ (गोविंदपुर), गोल बिल्डिंग होकर मेमको मोड़ पहुंचेंगे
रेलवे स्टेशन से रणधीर वर्मा चौक तक ऑटो, ई-रिक्शा का नहीं चलेंगे.
पार्किंग स्थल पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी. अनाधिकृत स्थानों पर वाहन पार्क करने पर चालान किया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगी. CCTV कैमरों के जरिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : तिलहन-दलहन उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू- एससी दुबे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3