Search

सदन में CM - जो कहते हैं, वह करते हैं, होली से पहले जाएगी मंईयां योजना की राशि

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में बजट पर चर्चा के दौरान कहां कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. महिला सम्मान योजना की राशि में विलंब का संदर्भ पहले ही बता दिया गया है, कल महिला दिवस भी है, आगे होली का पर्व है, रमजान भी है और वाहा पर्व भी है. राज्य की सभी महिला के चेहरे पर मुस्कान हो इसके लिए होली से पहले तक महिलाओं के खाते में मईया सम्मान योजना की राशि चली जाएगी, वे सदन में मंगल कालिंदी के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसे भी पढ़ें -विधायक">https://lagatar.in/state-service-officers-opened-a-front-against-mla-suresh-baitha-expressed-their-displeasure-by-meeting-the-speaker/">विधायक

सुरेश बैठा के खिलाफ राज्य सेवा के अफसरों ने खोला मोर्चा, स्पीकर से मिलकर जताई नराजगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp