Search

CM ने लातेहार जिले के कई कोविड केयर सेंटर और आईसीयू का किया ऑनलाइन उदघाटन

Latehar : कोरोना की तीसरी लहर की चुनौती से लड़ने के लिए लातेहार जिला पूरी तरह तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदर अस्पताल में बने आईसीयू और एमओएसएस प्लांट समेत स्वास्थ्य उप केंद्र बारिखाप बारियातू, महुआडांड़, बरवाडीह और चंदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गये ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन किया. उदघाटन समारोह में सांसद सुनील कुमार सिंह, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और उपायुक्त अबु इमरान की मौजूदगी थे.

सीएम ने कहा- तीसरी लहर की तैयारी में जुट जाना है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल की विकट परिस्थिति में एवं समिति संसाधन के बावजूद सरकार आमजनों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में आधुनिक आईसीयू का शुभारंभ होना हर्ष की बात है. लातेहार जिले की स्वास्थ्य सुविधा की आधारभूत संरचना में आज एक कड़ी और जुड़ी है. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विकसित होने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को बचाया जा सके. हमें इसकी तैयारी में जुट जाना है.

इसे भी पढ़ें - प्रतिबंध">https://lagatar.in/the-number-of-infections-has-decreased-in-9-districts-with-restrictions-the-government-can-give-relaxation-in-restrictions/84670/">प्रतिबंध

वाले 9 जिलों में घटा है संक्रमण का आंकड़ा, सरकार दे सकती है प्रतिबंधों में छूट

बन्ना गुप्ता ने डीसी की तारीफ की

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सेारेन के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समृद्ध और स्वस्थ राज्य का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लातेहार जैसे सीमित संसाधन वाले जिले में आइसीयू निर्माण और अतिसुदूरवर्ती प्रखंडों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निर्माण होना प्रसाशनिक पदाधिकारियों के कार्य क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने आइसीयू निर्माण होने पर उपायुक्त अबु इमरान की प्रशंसा की.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आईसीयू निर्माण जिले की बड़ी उपलब्धि - सुनील कुमार सिंह

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने ऑनलाइन उदघाटन कार्यक्रम में कहा कि लातेहार जैसे जिले में आईसीयू का निर्माण होना बड़ी उपलब्धि है. आईसीयू निर्माण होने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा जिले में स्वास्थ्य सुविधा को विकसित करने की दिशा में हर कदम पर सहयोग की बात कही.

इसे भी पढ़ें - शराब">https://lagatar.in/liquor-took-over-the-exchequer-300-more-sales-in-lockdown/84718/">शराब

ने लड़खड़ाते सरकारी खजाने को संभाला, लॉकडाउन में 300% ज्यादा हुई बिक्री

मील का पत्थर साबित होगा आईसीयू - उपायुक्त

उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि सदर अस्पताल में आईसीयू का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आईसीयू में कोरोना के इलाज के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों का भी इलाज होगा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment