Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को राजधानी के दो प्रमुख पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. उन्होंने दीपाटोली स्थित श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति और लालपुर के हरिमती मंदिर दुर्गा पूजा पंडालों में मां के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.
राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की. इससे पहले पूजा समितियों की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. सीएम ने मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजोत्सव की शुभकामनाएं दीं.
बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में दुर्गा पूजा का पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. लगातार बारिश के बावजूद राजधानी में पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने कहा कि यहां के भव्य और आकर्षक पंडाल हर वर्ष की भांति इस बार भी दुर्गोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं. वर्षों से चली आ रही यह परंपरा समाज को जोड़ने का काम करती है और आने वाले समय में और भी आगे बढ़ेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment