Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया. सीएम ने अफसरों को 15 जनवरी 2025 तक आवास से जुड़े सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए 11 आवास बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में बढ़ेगी ठंड, लुढ़केगा पांच डिग्री पारा, ये जिले होंगे घने कोहरे की चपेट में
वास्तु के हिसाब से तैयार किया गया है बंग्लो
मंत्रियों के बंग्लो का निर्माण पूरी तरह से वास्तु के हिसाब से किया गया है. सभी बंग्लो का मुख्य द्वार वास्तु के हिसाब से पूरब की ओर रखा गया है. दरवाजा-खिड़की भी वास्तु के हिसाब से फिट किए गए हैं.
मंत्रियों के तंदुरूस्ती का भी रखा गया है ख्याल
बंग्ले में मंत्रियों की तंदुरूस्ती का भी ख्याल रखा गया है. इसमें स्विमिंग पुल, जिम, प्ले जोन, बॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए गए हैं. पूरे एरिया को हरा-भरा बनाया गया है. इसमें क्लब हाउस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
क्या है मंत्रियों के बंग्लो की खासियत
• प्रत्येक डुप्लेक्स का बिल्टअप एरिया 7500 वर्गफीट है.
• 2500 वर्गफीट की मीटिंग रूम है
• चारों ओर फोर लेन सड़कों की कनेक्टिवटी
• मंत्रियों को प्रोजेक्ट भवन पहुंचने में दो से तीन मिनट का लगेगा समय
• हर बंग्लो में सेंट्रलाइज एसी की है व्यवस्था
• हर बंग्लो में कुल पांच बेडरूम होंगे
• डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम के साथ मॉड्यूलर स्मार्ट किचन की भी है व्यवस्था
ये रहे मौजूद
आवास के निरीक्षण के दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार, भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीइओ अमित कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –शपथ के बाद मंत्रियों व विधायकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, सभी ने झारखंड के विकास की बात कही
[wpse_comments_template]