Search

CM का निर्देश: 15 अक्टूबर तक सभी जरूरतमंदों को दें आवास योजना का लाभ, मजबूर आदिवासी बहनों का करें विकास

Ranchi : वैसे जरूरतमंद जिन्हें आवास योजना कल लाभ मिलना है, उनके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को गुरुवार को बड़ा निर्देश दिया है. सीएम ने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि वे ऐसे जरूरतमंद लोगों को 15 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दें. प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कई अन्य अहम निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा है कि मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें. पोटो हो खेल मैदान को पूरा करने में कोई देरी न हो, इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-over-seat-applications-for-nominations-in-11th-abvp-demands-increase-of-256-seats/">जमशेदपुर:

11वीं में नामांकन के लिए सीट से अधिक आवेदन, एबीवीपी ने 256 सीट बढ़ाने की मांग की

जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह करें, जहां सिंचाई की सुविधा हो. पौधों की सिंचाई के लिए जरूरतमंद वर्ग जैसे बुजुर्ग, विधवा या अन्य कोई असहाय व्यक्ति को सिंचाई कार्य में लगाएं और मनरेगा के जरिये मजदूरी का भुगतान करें साथ ही, मनरेगा के जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं. इसे भी पढ़ें- सुनील">https://lagatar.in/hearing-hc-petition-sunil-tiwari-wife-court-issued-notice-chief-secretary-dgp-ranchi-ssp/">सुनील

तिवारी की पत्नी की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने मुख्य सचिव, DGP और रांची SSP को जारी किया नोटिस

महिलाओं को मिले सम्मानजनक आजीविका

मुख्यमंत्री ने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है. इससे महिलाओं का आर्थिक-सामाजिक विकास होगा. हमें महिलाओं को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री कार्य से दूर कर सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना है. सभी डीसी यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प प्राप्त हो सके. ऐसी महिलाएं पुनः अपने पुराने व्यवसाय में ना जाये, यह भी सुनिश्चित करें. साथ ही शहरी क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़े.

पलाश ब्रांड का उत्पादों को प्रमुखता दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों यथा सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों, आदि में करें. फूलो झानो आशीर्वाद अभियान में आने वाली महिलाओं को भी पलाश ब्रांड से जोड़ने का कार्य होना चाहिए. पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा सकता है और नारी सशक्तिकरण की बात सार्थक होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp