Search

सीएम खट्टर ने की घोषणा, अगले साल छठ पूजा में हरियाणा में रहेगी सरकारी छुट्टी

Gurugram :  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने छठ पूजा को लेकर बड़ी घोषणा की है. यह घोषणा सीएम ने छठ पूजा महोत्सव में शिरकत करते हुए किया. सीएम ने कहा कि अगले वर्ष से हरियाणा में छठ पूजा पर सरकारी छुट्टी दी जायेगी. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही अगले साल प्रदेश में छठ पूजा के लिए घाट बनाएंगे. उन्होने कहा कि अगर कोई हरियाणा में 5 साल से रह रहा है तो उसका पहचानपत्र बनाया जायेगा. इसे भी पढ़ें - उदीयमान">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-concluded-with-offering-arghya-to-the-rising-sun-the-devotees-broke-the-fast-after-passing/">उदीयमान

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, पारण कर व्रतियों ने तोड़ा व्रत

मनोहर लाल खट्टर ने सूर्य को अर्घ्य दिया

बता दें कि गुरुग्राम में छठ पूजा महोत्सव में सीएम मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए थे. इस साल हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन पूर्वांचल प्रकोष्ठ की तरफ से गुरुग्राम के सेक्टर-10 में छठ पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की थी और सूर्य को अर्घ्य दिया. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज

5 साल तक हरियाणा में रहने वालों का बनेगा पहचानपत्र

सीएम ने छठ पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि छठ पूजा एक बड़ा त्यौहार है. इस मौके पर जो लोग यहां पहुंचे हैं उन सभी को छठ पूजा की बधाइयां. उन्होने कहा कि हरियाणा में जो भी व्यक्ति बाहर का है और वो 5 साल से यहां रह रहा है. उसे पहचान पत्र हरियाणा में आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कोई सुनिश्चित घाट नहीं है. अगले साल तक सुनिश्चित घाट बनाया जायेगा. अगले साल से छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-in-podanger-village-of-bandgaon-police-station-husband-wife-and-younger-daughter-were-murdered-and-buried-on-the-banks-of-the-river/">चक्रधरपुर

: बंदगावं थाना के पोडेंगेर गांव में पति, पत्नी व छोटी बेटी की हत्या कर नदी किनारे दफनाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp