इस स्थिति से नीतीश कुमार काफी नाराज दिखाई दिये. उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये और ट्वीट कर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर अपने शहर भ्रमण के बारे में बताया. नीतीश ने लिखा कि “आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया. देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें”. इसे भी पढ़ें- अगले">https://lagatar.in/monsoon-may-come-in-the-next-48-hours-before-that-there-is-heavy-rain-in-the-capital/86132/">अगलेआज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June">https://twitter.com/NitishKumar/status/1402908721085222913?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2021
48 घंटे में आ सकता है मानसून, उससे पहले ही राजधानी में झमाझम बारिश [wpse_comments_template]
Leave a Comment