Search

IPL शतकवीर वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश ने दी बधाई

Patna: इस साल के आईपीएल में बिहार से एक नया नाम वैभव सूर्यवंशी का उभरा है. ये वही वैभव हैं, जिन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोक दिये. वह आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा वह आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वैभव की इस कामयाबी पर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी. नीतीश ने समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उनपर गर्व है. मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें. सीएम ने वैभव से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. सीएम ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया. नीतीश ने कहा कि पूरे बिहार और देश को वैभव पर गर्व है. मेरी शुभकामना है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए कई नए कीर्तिमान स्थापित करें और देश का नाम रौशन करें. जाहिर है वैभव की इस कामयाबी से बिहारवासी प्रसन्न हैं. लंबे अर्से बाद क्रिकेट की दुनिया में बिहार से कोई युवा ने अपनी पहचान स्थापित की है. जिसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है. उन्होंने जो कीर्तिमान बनाए हैं, उसकी चर्चा हर तरफ है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात

: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp