Search

CM नीतीश ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट का निर्देश

  • भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा कड़ी
  • सेना, रेलवे और प्रशासनिक अफसरों के साथ तैयारियों पर हुई चर्चा
Purnia :   भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार ने राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शुरू कर दिया है. खासतौर पर नेपाल और बंगाल से सटे सीमावर्ती जिलों में चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया पहुंचकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें सेना, रेलवे, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने पूर्णिया कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राज्य के सुरक्षा प्रबंधन की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी सीमावर्ती जिलों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि "देश के मौजूदा हालात में राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है. सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी की जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं. बिहार सरकार ने वर्तमान हालात को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. विशेष रूप से पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, सहरसा जैसे जिलों में पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गये हैं.
क्या रही बैठक की प्रमुख बातें : सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा चेक पोस्ट्स और गश्ती बढ़ाने का निर्णय सेना और अर्धसैनिक बलों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश. रेलवे संपत्तियों और स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल. अफवाहों से बचाव और जनजागरूकता के लिए सूचना तंत्र मजबूत करने पर चर्चा आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने का निर्देश.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp