Search

सीएम नीतीश ने बोधगया में किया स्टेट गेस्ट हाउस का उद्घाटन

Gaya: सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया. आठ एकड़ में फैले अतिथि गृह का निर्माण 136 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से जो लोग आएंगे, यहां रुकेंगे. पहले से हमलोग यह काम कर रहे हैं. अब यह बहुत अच्छा हो गया. इस गेस्ट हाउस में 30 बिस्तरों वाला डोरमेटरी, 10 एकल शयनकक्ष, 80 डबल बेडरूम, आठ वीआईपी सुइट्स और दो प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं. कमरों के साथ, गेस्ट हाउस में दो रेस्तरां, 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल है. इसके अलावा एक प्रदर्शनी सह व्यापार केंद्र, आवश्यकतानुसार सेवाएं, संचलन और पार्किंग सुविधा हैं. जो लोग यहां आएंगे उन्हें वाहन रखने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस गेस्ट हाउस में भारत सरकार के मानदंड के अनुसार चार स्टार रेटिंग के बराबर सभी सुविधाएं हैं. यह स्थल महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और विज्ञान केंद्र के बीच स्थित है. प्रेसिडेंशियल सुइट्स से पूर्व में महाबोधि मंदिर परिसर का विशेष दृश्य दिखाई देता है. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-raw-chief-joshi-is-the-new-chairman-of-national-security-advisory-board/">पूर्व

RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष  
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp