Patna: सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर नल का जल’ योजना का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने हरित पौधा देकर सीएम का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उन्हें समय पर पूरा किया जाए. कहा कि लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
बता दें कि सीएम ने 7166 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पीएचईडी के नए मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया. जिसकी लागत 83 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. कार्यक्रम में पंकज ने बताया कि राज्य के लोगों को नियमित और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
पंकज ने कहा कि पेयजल गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप राज्य सरकार सभी ग्रामीण परिवारों को सत्तर लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से जलापूर्ति कर रही है, जो राष्ट्रीय औसत से सोलह लीटर अधिक है. कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई. जिसे सभी ने देखा और सराहा. कार्यक्रम में सीएम के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3