Search

सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी पर ले सकते हैं बड़ा फैसला, आज सभी मंत्रियों, डीएम-एसपी के साथ करेंगे बैठक

Patna : बिहार में लगातार उठ रहे शराबबंदी के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार आज कोई बड़ा फैसला कर सकते है. जिसे लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों व डीएम-एसपी के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा की जायेगी. बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे, जबकि सभी डीएम-एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें - शादी">https://lagatar.in/rajkumar-patralekha-tied-the-knot-shared-a-picture-on-instagram-and-wrote-a-romantic-caption/">शादी

के बंधन में बंधे राजकुमार-पत्रलेखा, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन

बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा  की जायेगी

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि समीक्षा बैठक में अब तक शराब से जुड़ी जो भी घटनाएं हुई हैं, उन सभी चीजों पर चर्चा की जायेगी. कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू की गयी है, लेकिन कहीं पर इसका उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय स्तर पर इसमें किसी की कोई भूमिका है, तो उस पर भी चर्चा की जायेगी और ठोस कार्रवाई का फैसला लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-came-in-the-show-the-captaincy-of-the-house-ended-vip-members-got-power/">Bigg

Boss 15 :  शो में आया ट्विस्ट, घर की कैंप्टनसी खत्म, वीआईपी मेंबर्स को मिली पावर

सभी दलों की सहमति से शराबबंदी लागू हुआ था

सीएम ने आगे कहा कि जब बिहार में शराब बंदी लागू की गई थी तो सभी दलों की सहमति शामिल थी. जिसकी जो मर्जी वह बोलता रहे, लेकिन यह वास्तविकता है कि शराबबंदी कानून में कहीं कोई कमी नहीं है. कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ी करते रहते हैं. इसे भी पढ़ें -गिरफ्तार">https://lagatar.in/arrested-naxalite-prashant-bose-and-sheela-marandi-will-be-interrogated-by-the-police-of-5-states-today/">गिरफ्तार

नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी से आज 5 राज्यों की पुलिस पूछताछ करेगी [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp