Search

सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को दिया निर्देश, बेवजह निकलने वालों पर रखें कड़ी नजर

Patna :  बिहार में सोमवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई . बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया. पुलिस और प्रशासन को सीएम ने कहा कि बेवजह घर से निकलने वाले लोगों पर नजर रखें. जिसे कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके.

सीेएम ने कहा कि मैं खुद जायजा लिया हूं

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के मामलों में दिन- प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसकों लेकर सक्रिय रहना काफी जरूरी है. सीएम ने कहा कि मैं खुद पटना में कोरोना गाइडलाइन और लोगों को मास्क पहनने समेत कई चीजों का जायजा लिया हूं.

बेवजह घर से निकलने वालों पर रखें नजर

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बेवजह घर से निकलने और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले पर प्रशासन कड़ा नजर रखें. जिसे कोरोना के बढते मामलों पर नियंत्रण किया जा सके. आगे उन्होने कहा कि कोरोना टेस्ट बढ़ाने की भी व्यवस्था की जाये. साथ ही टीकाकरण को लेकर तैयारी करने का भी निर्देश दिया. सीएम ने बताया कि राज्य सरकार सभी को मुफ्त टीका उपलब्ध करायेगी.

मरीजों को ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराया जाये

सीएम ने कहा कि प्रत्येक जिलों में कोरोना मरीज के इलाज की समुचित  व्यवस्था की जाये. मरीजों को ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराया जाये. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रोज अस्पतालों से फीडबैक ले और जरूरी कार्रवाई करें. कोरोना से बचावों और सतर्क रहने के लिए निरंतर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. जिससे लोग कोरोना के फैलाव से बचे और कोरोना की चैन को तोड़ सके.

बैठक में कई लोग रहें मौजूद

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अम्रत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp