Search

बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे सीएम नीतीश

Patna: छठ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शनिवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार में मैदान में उतर गए. सीएम नीतीश चुनाव प्रचार की शुरुआत तरारी से करेंगे. तरारी से भारतीय जनता पार्टी की ओर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में विशाल प्रशांत प्रत्याशी हैं. यहां सीएम एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता और जदयू के नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें रामगढ़ और बेलागंज पर अब तक राजद के विधायक थे जबकि तरारी में वामदल के विधायक थे. वहीं इमामगंज में जीतन राम मांझी विधायक थे जो अब सांसद हो चुके हैं. ऐसे में एनडीए के खाते में सिर्फ इमामगंज की सीट थी जबकि शेष तीनों सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था. सीएम नीतीश और एनडीए की कोशिश है कि इस बार बड़ा उलटफेर किया जाए. जिससे अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव के पहले विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक बढत हासिल हो. इसी क्रम में अब सीएम नीतीश भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-attacked-yogi-adityanath-said-the-countdown-of-those-who-did-the-encounter-has-started/">अखिलेश

ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp