Search

प्रगति यात्रा पर निकले सीएम नीतीश का सासाराम में विरोध, ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के लगाये नारे

Patna :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर है. इस दौरान वे राज्य के अलग-अलग जिले में दौरा कर कई योजनाओं की समीक्षा और उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं. अपनी प्रगति यात्रा के पांचवें चरण में आज सीएम सासाराम जिले के रोहतास पहुंचे. यहां चेनारी गांव में ग्रामीणों ने नीतीश कुमार का भारी विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने "नीतीश कुमार मुर्दाबाद" के नारे भी लगाये. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. सीएम की यात्रा के दौरान उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सीएम की प्रगति सिर्फ कागजों में दिख रही है. जमीनी हकीकत इससे परे है. विरोध के बाद सीएम सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने लोगों को वहां से हटाया. बता दें कि इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जगदीशपुर के सिअरुआ पहुंचे थे. जहां छात्रों ने कला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया. छात्रों ने सीएम को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp