Search

नालंदा: सीएम नीतीश ने 263 योजनाओं का किया शिलान्यास

Nalanda: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का काफिला गृह जिला नालंदा पहुंचा. वहां सीएम का भव्य स्वागत हुआ. नालंदावासियों को जैसी सौगात की उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. यहां नीतीश ने तीन अरब 61 करोड़ 66 लाख 60 हजार 744 रुपये से क्रियान्वित की गई177 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं चार अरब, 59 करोड़ पांच लाख 53 हजार 827 रुपये की 86 योजनाओं का शिलान्यास किया. कुल मिलाकर नीतीश ने आठ अरब 20 करोड़ 72 लाख 14 हजार 571 रुपये की 263 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के क्रम में सबसे पहले सीएम सिलाव प्रखंड के नानद गाव पहुंचे. जहां विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने मोहनपुर हैचरी का निरीक्षण किया. इसके बाद बिहार के मछली पालकों के बीच मछली बीज का वितरण किया. बिडिंग पुल के मछली का निरीक्षण के साथ हैचिंग पुल का स्पॉन तथा अंडा भी देखे. राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए नवनिर्मित यात्री शेड भवन का उद्घाटन किया. पंडा कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि पूजा-पाठ और शंख ध्वनि के बीच विधि-विधान से उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि कुंड क्षेत्र में इस तरह का यात्री शेड नहीं होने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन इसके बन जाने से अब राहत मिलेगी. वहीं एकंगरसराय में बरसियावां प्लस टू विद्यालय, राजगीर, बिंद, हिलसा और एकंगरसराय में 100 बेड की कस्तूरबा गांधी प्लस-टू विद्यालय का बालिका छात्रावास, परवलपुर में बबुरबन्ना प्लस टू विद्यालय का भवन का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-rae-bareli-said-bjp-has-increased-unemployment-by-implementing-gst-demonetization-will-go-to-mahakumbh/">राहुल

गांधी रायबरेली पहुंचे, कहा, भाजपा ने जीएसटी-नोटबंदी लागू कर बेरोजगारी बढ़ाई, महाकुंभ जायेंगे!
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp