विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
कार्यक्रम को लेकर पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी. सीएम ने अपने संबोधन के माध्यम से शराबबंदी को लेकर भी लोगों को अपनी बात बतायी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं. 2005 में न्याय यात्रा से शुरुआत की थी. उसके बाद विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और अब समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं. यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई मंत्रियों के साथ सभी आला अधिकारी भी रहेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें – गोपालगंज">https://lagatar.in/a-mob-robbed-a-vehicle-of-liquor-in-gopalganj/">गोपालगंजमें भीड़ ने एक गाड़ी शराब लूट ली [wpse_comments_template]

Leave a Comment