Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी भी सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में गांधी मैदान में दलित समागम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. जीतनराम और मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने संक्षिप्त भाषण दिया. जिसमें सीएम नीतीश ने कहा कि मैं आप सबका नमन करता हूं. मुझे जानकारी मिली तो उसके लिए सभी को बधाई देने आया हूं.
वहीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस समागम में दलित और वंचित जातियों के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. इस आयोजन के जरिए दलितों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान को बल मिलेगा. साथ ही वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से इसमें शामिल लोगों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान दलित समागम में 18 अनुसूचित जातियों के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. रैली में काफी संख्या में लोग हाथी-घोड़ा और ऊंट लेकर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3