Patna: सीएम नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत चल रहे, आपका शहर आपकी बात, बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम, कार्यक्रम की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी.
सचिव ने बताया कि ईसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है. इसके चलते ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जायेगा. बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
सचिव ने कहा कि इसके जरिये जिला प्रशासन एवं निकायों के अधिकारी जनता से संवाद कर उनकी प्राथमिकताओं एवं जरुरतों को जानेंगे और विकास योजनाओं को उनके अनुसार प्राथमिकता देंगे. इससे नागरिकों का शासन में विश्वास और बढ़ेगा.
बताया कि शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही नागरिक सुविधाओं की मांग भी बढ़ रही है. इसे देखते हुए कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं. जहां नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं को बेहतर किया जा सके.
इसमें आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि शहरी जीवन को सुगम बनाया जा सके.
सचिव ने कहा कि नगर निगमों और नगर परिषदों के क्षेत्र विस्तार के बाद ऐसे वार्ड जहां नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता करायी जानी है वहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें – UPSC CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल