Search

पटना : सीएम नीतीश 9 मार्च को गांधी मैदान में 66,000 शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Bihar :   बिहार में लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा, जहां 10739 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. बाकी शिक्षकों को उनके संबंधित जिला मुख्यालयों में नियुक्ति पत्र मिलेगा.

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश 

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है, ताकि यह समारोह सुचारु रूप से आयोजित किया जा सके. पटना में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि बाकी जिलों में स्थानीय स्तर पर यह समारोह आयोजित किये जायेंगे.

बीपीएससी TRE 3.0 की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी

बीपीएससी ने पहले TRE 3.0 परीक्षा का आयोजन जुलाई 2024 में किया था, लेकिन पेपर लीक के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा. इसके बाद दोबारा पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा का परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किया गया था. वहीं इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp