Search

पूर्णिया में बिहार की पहली इथेनॉल फैक्ट्री का सीएम नीतीश शनिवार को करेंगे उद्घाटन

Purnia: पूर्णिया में बिहार का पहला मक्के और चावल से बनने वाले इथेनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन शनिवार को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अब 30 अप्रैल यानि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन इस फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इस इथेनॉल फैक्ट्री के खुलने से मक्का के हब के नाम से विख्यात पूर्णिया समेत सीमांचल के किसानों को काफी लाभ होगा. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/jdus-poster-in-bihar-now-only-cm-nitish-kumars-photo-will-be-on-the-banner/">बिहार

में जदयू के पोस्टर- बैनर पर अब सिर्फ सीएम नीतीश कुमार का लगेगा फोटो

पीएम ने 20 प्रतिशत इथेनॉल उत्पादन का रखा है लक्ष्य

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक देश में पेट्रोलियम पदार्थ की खपत का 20 प्रतिशत इथेनॉल उत्पादन का लक्ष्य रखा है, ताकि पेट्रोल पर निर्भरता कम की जा सके. ऐसे में देश भर में कई इथेनॉल फैक्ट्री खोली जा रही हैं. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-rs-22-lakh-looted-from-school-operator/">बिहारः

स्कूल संचालक से 22 लाख रुपये की लूट

2.5 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन

यह इथेनॉल फैक्ट्री पूर्णिया से 15 किलोमीटर दूर परोरा के पास खुल रही है. इस फैक्ट्री के मालिक पूर्व आईएएस अमिताभ वर्मा और डायरेक्टर विशेष वर्मा हैं. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में प्रतदिन 65 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा. इसके अलावा यहां फिश, कैटल और मुर्गी दाना बनेगा. इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 2.5 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp