Search

CM नीतीश की महिला संवाद यात्रा 15 दिसंबर से, 225 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Patna :  सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकलेंगे. उनकी महिला संवाद यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होगी. बतौर सीएम नीतीश कुमार की यह 15वीं यात्रा होगी. इस दौरान वो राज्यभर की महिलाओं से मुखातिब होंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर ग्रामीण विकास विभाग 225 करोड़ खर्च करेगी. सरकारी स्तर पर इसकी तैयारियां भी शुरू हो गयी है. नीतीश कुमार की इस यात्रा को कई मायनों में खास माना जा रहा है.

अब तक 14 बार बिहार यात्रा पर निकल चुके हैं नीतीश 

बता दें कि नीतीश कुमार अब तक 14 बार बिहार में यात्रा कर चुके हैं. सबसे पहले नीतीश 2005 में चुनाव से ठीक पहले न्याय यात्रा पर निकले थे. नीतीश की यात्रा काफी सफल भी रही थी. इस यात्रा के बाद नीतीश कुमार को जीत मिली थी और लालू यादव की पार्टी राजद  की सत्ता से विदाई हो गयी थी. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश ने विकास यात्रा निकाली थी. इसके बाद सीएम ने जून में धन्यवाद यात्रा निकाला था. फिर विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2010 में नीतीश प्रवास यात्रा पर निकले थे. इस चुनाव में जेडीयू ने 115 सीटें लाकर शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद नीतीश ने अप्रैल 2010 में विश्वास यात्रा की थी. 2011 में सेवा यात्रा निकाली थी. 2012 में बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर अधिकार यात्रा पर निकले थे. नीतीश ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले संकल्प यात्रा निकाली थी. लेकिन यह यात्रा उतनी सफल नहीं रही थी. उनकी पार्टी सिर्फ दो सीटें ही जीती थी. विधानसभा चुनाव 2015 से पहले नीतीश नवंबर 2014 में संपर्क यात्रा पर गये. इसके बाद 2016 में सीएम बिहार में लागू सात निश्चय का असर देखने निश्चय यात्रा पर निकले. फिर 2017 में उन्होंने समीक्षा यात्रा, 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा, 2021 में समाज सुधार यात्रा और 2023 में समाधान यात्रा पर निकले थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp