Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा पर मुजफ्फरपुर जाने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इसे एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया. अब नये सिरे से यह यात्रा आगे बढ़ेगी. इसके लिए नई तारीख घोषित कर दी गई है. जिसमें सीएम नीतीश अब नए साल में इन मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले का दौरा करेंगे. 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को नीतीश वैशाली की यात्रा पर जाएंगे.
मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार में 7 दिन का राजकीय शोक
वहीं मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक भी घोषित कर दिया है. इससे पहले सुबह से सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की दौड़-भाग शुरू हो गई थी. एनडीए के नेता और कार्यकर्ता भी सीएम के पूर्व मेें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे. पटना से सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी मुजफ्फरपुर में डेरा डाल चुके थे. लेकिन सीएम के दौरे के स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद सभी लौट गए.
इसे भी पढ़ें – अन्नामलाई ने डीएमके को तमिलनाडु की सत्ता से हटाने की भीष्म प्रतिज्ञा की, तमिल संस्कृति के अनुरूप खुद को कोड़े मारे..