Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कोलकाता पहुंचे. वे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. यह समिट का आठवां संस्करण है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री 6 फरवरी को शाम में रांची लौट जाएंगे. इसे भी पढ़ें -FIITJEE">https://lagatar.in/process-of-seizing-bank-accounts-related-to-fiitjee-coaching-institute-continues-news-of-crores-of-rupees-deposited/">FIITJEE
कोचिंग संस्थान से जुड़े बैंक खाते सीज किये जाने की प्रक्रिया जारी, करोड़ों रुपए जमा होने की खबर
सीएम कोलकाता दौरे पर, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में करेंगे शिरकत

Leave a Comment