Search

CM ने ATS के तत्कालीन DSP पर विभागीय कार्यवाही चलाने का दिया आदेश, लगे थे गंभीर आरोप

  • महिला संबंधी मामले को लेकर लगा था आरोप
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि डीएसपी पर बिहार के औरंगाबाद के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाये थे. युवक का आरोप था कि डीएसपी पीपी कुमार के उसकी पत्नी से नजदीकी संबंध हैं. वह रात-रातभर उनकी पत्नी से फोन पर बात करते हैं. जब वे इसका विरोध करते थे तो डीसएपी उसे जान से मारने की धमकी देते थे. युवक का यह भी आरोप है कि एटीएस के तत्कालीन डीएसपी जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर उसे अपशब्द बोलते थे. पीड़ित का आरोप है कि डीएसपी उस पर पत्नी को तलाक देने के लिए भी दबाव भी बना रहे थे. ऐसा नहीं करने पर इसका अंजाम भुगतने की धमकी देते थे. युवक का कहना है कि डीएसपी की इस हरकत और धमकी से काफी वह परेशान है और उसका दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है.

युवक ने गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी शिकायत

औरंगाबाद के युवक ने इस मामले की शिकायत झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग व पुलिस मुख्यालय से की थी. झारखंड सरकार ने पीड़ित युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. रिपोर्ट आने के बाद एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी. बता दें कि एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय टीम में सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज व डीआईजी रांची अनूप बिरथरे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp