Search

सीएम ने कैंसर पीड़ित एटीएस कमांडो की मदद के लिए झारखंड पुलिस को दिया निर्देश

Ranchi : झारखंड ATS  का एक कमांडो रामचंद्र गंझू इन दिनों लेम्फोमा कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित है. उसकी पत्नी नमिता मदद की आस लिए दर-दर भटक रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी कमांडो को मदद देने की मांग की गई है. इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है कि पीड़ित कमांडो रामचंद्र गंझू, इनके बच्चों और परिवार को हरसंभव सहायता पहुंचाएं. मदद दिलाने के बाद उन्हें सूचित करें. साथ ही इन्हें असाध्य रोग उपचार योजना से जुड़वाते हुए भी सूचना उन्हें दें.

एक वर्ष से कैंसर से जूझ रहा है कमांडो

बता दें कि कमांडो पिछले एक वर्ष से कैंसर से जूझ रहा है. उसकी पत्नी का कहना है कि जितने रुपये थे, वो सारा हम खर्च कर चुके हैं. पत्नी ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें -मानदेय">https://lagatar.in/farmer-friend-reached-minister-jagannath-mahatos-residence-demanding-to-implement-honorarium-got-assurance/">मानदेय

लागू करने की मांग को लेकर कृषक मित्र पहुंचे मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास, मिला आश्वासन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/twitt.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -लॉकडाउन">https://lagatar.in/side-effect-of-lockdown-eight-year-old-child-climbed-on-electricity-tower-when-mother-wanted-to-send-her-to-school/">लॉकडाउन

का साइड इफेक्ट : मां ने स्कूल भेजना चाहा तो आठ साल का बच्चा बिजली टावर पर चढ़ा

 पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई छूट गई है

एटीएस कमांडो के दो बच्चे हैं, जिनका पढ़ाई भी पैसों के अभाव में छूट गयी है. परिवार की हालत दयनीय हो गई है. परिवार वालों के पास मदद की गुहार लगाने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है. कमांडोकी पत्नी का कहना है कि अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp