Search

सीएम ने धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की

 Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने बिरसा चौक और कोकर स्थित उनकी प्रतिमा और समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया. उनके साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और सांसद महुआ माझी भी मौजूद रहीं .

 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन. झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें जय बिरसा जय झारखण्ड! उनके बलिदान को हम भूल नहीं सकते

 

 

 सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की श्रद्धांजलि : इस अवसर पर कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी बिरसा मुंडा को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं. झारखंड मजदूर यूनियन ने भी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी .

 

राज्यपाल की श्रद्धांजलि : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार  ने भी राजभवन, बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और संग्रहालय, बिरसा चौक और कोकर स्मारक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp