Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को मधुपुर सीट से झामुमो उम्मीदवार हफीजुल अंसारी के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम वोट के अधिकार के साथ आपके पास आए हैं. हमने किसी को कोरोना संक्रमण काल में भूख से मरने नहीं दिया. आपके हक-अधिकार के लिए सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया. लाखों-करोड़ों लोगों को योजनाओं से जोड़ने का काम हुआ. इस चुनाव में एक तरफ पूंजीपतियों की जमात है, तो दूसरी ओर गरीब-गुरुबा. देखना है कि चुनाव में भाजपा जैसे पूंजीपति जीतेंगे या गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक लोग.
इसे भी पढ़ें – पारा शिक्षकों के वेतन और समायोजन पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं कियाः बाबूलाल
सरकार बनने के साथ ही गिराने का होने लगा षडयंत्र
सीएम मे कहा कि सभी को याद होगा कि राज्य में सरकार बनने के साथ ही विपक्ष के लोग सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने में लग गए. इस चुनाव में एक ओर पूंजीपति हैं, तो दूसरी ओर गरीब-वंचित लोग. विपक्ष के लोग कहते थे कि हम सरकार नहीं चला सकेंगे. लेकिन आप सभी की ताकत से हमने पूरे 5 साल सरकार को चलाया है.
इसे भी पढ़ें – डुमरी मामले में आयुक्त की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गयीः के रवि कुमार
Leave a Reply