Dhanbad: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 जुलाई को धनबाद पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर तय समय दोपहर 12.45 बजे से सवा दो घंटा विलंब से 3 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर लैंड किया. हवाई अड्डे पर जिला पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. सीएम के दोरे को लेकर शहर बरवाअडड़ा से लेकर कार्यक्रम स्थल गोल्फ ग्राउंड तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्तमान कार्यकाल में किसी सरकारी कार्यक्रम पहली बार धनबाद पहुंचे हैं. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम का काफिला हवाई अड्डे से गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हुआ. वहां वे जिले की 512.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही 18940 लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण व 174 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित रहेगें. हवाई अड्डे पर धनबाद के डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार सहित जेएमएम और कांग्रेस के कई नेता पहुंचे थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/in-dhanbad-all-237-posts-of-principals-are-vacant-teachers-are-also-half/">धनबाद
में प्रधानाध्यापकों के सभी 237 पद खाली, शिक्षक भी आधे [wpse_comments_template]
धनबाद पहुंचे सीएम, 512.14 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

Leave a Comment