Search

CM पहुंचे JMM कार्यालय, कहा- ये अवसर मेरे लिए अवसर गर्व का क्षण

Ranchi: केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को हरमू रोड स्थित झामुमो के कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्या ने उनका स्वागत किया. सीएम ने कहा कि आज जब मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहा हूं, तो मेरे मन में अनेक भावनाएं उमड़ रही हैं. यह कोई साधारण पद नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के सपनों, संघर्षों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-less-grains-than-its-neighbouring-states-up-and-bihar-got-the-highest-allocation/">झारखंड

को पड़ोसी राज्यों की तुलना में मिला कम अनाज, UP-बिहार को सबसे अधिक आवंटन
मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं हमारे संरक्षक शिबू सोरेन ने जिन विचारधाराओं की छांव तले झामुमो की नींव रखी थी, आज उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व का क्षण है. मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं और प्रण लेता हूं कि झारखंड के हर गांव, हर गरीब, हर वंचित और हर युवा की आवाज बनूंगा. हमारी पार्टी का इतिहास संघर्षों से भरा है, लेकिन हमारा संकल्प अडिग है. आज फिर से हमें एकजुट होकर झारखंड की अस्मिता, विकास और न्याय के लिए संघर्ष करना है. सीएम हेमंत सोरेन ने किया वादा सीएम ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और झारखंडवासियों से वादा करता हूं कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा. पुनः मैं झामुमो के सर्वोच्च सोच को दोहराता हूं कि आइए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज, राज्य एवं देश का निर्माण करें, जहां समानता हो, न्याय हो, और हर नागरिक को गौरवपूर्ण जीवन मिले. इसे भी पढ़ें -PMAY-URBAN">https://lagatar.in/pmay-urban-target-has-to-be-completed-by-december-otherwise-the-central-share-will-be-deprived/">PMAY-URBAN

का टारगेट दिसंबर तक करना होगा पूरा, नहीं तो केंद्रांश से होना पड़ेगा वंचित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp