Search

CM को रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने का मिला आमंत्रण

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय समिति महावीर मंडल, रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव के शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रामनवमी के प्रतीक के रूप में श्री हनुमान की मूर्ति एवं गदा सप्रेम भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को रामनवमी महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें -त्योहारों">https://lagatar.in/high-court-strict-on-cutting-electricity-during-festivals-asked-under-which-rule-is-the-electricity-being-cut/">त्योहारों

में बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली

ये रहे मौजूद

मौके पर डीआईजी-सह-एसएसपी रांची चंदन सिन्हा, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, केंद्रीय समिति महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार सिन्हा (चंकी), सुभाष कुमार साहू, संतोष गुप्ता, प्रमोद शाश्वत, दीपक ओझा, आलोक दुबे, बिंदुल वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू यादव, राकेश सिंह, शंकर दुबे, गोपाल पारीक, कमलेश यादव, सागर कुमार, संजय पोद्दार एवं अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -शिक्षकों">https://lagatar.in/on-scs-decision-to-sack-teachers-mamata-said-we-cannot-accept-this-bjp-raised-an-outcry/">शिक्षकों

को बर्खास्त करने के SC के फैसले पर ममता ने कहा, यह स्वीकार नहीं कर सकते… भाजपा ने हल्ला बोला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp