Search

सीएम बोले-  समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को उसके दरवाजे पर हक और अधिकार दे रही सरकार

Nitesh Ojha Ranchi  :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से सरकार द्वारा शुरू की गयी विकास और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वर्ग और तबके के हित में सरकार कार्य योजनाएं बना रही है. इन वर्गों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा,  अल्पसंख्यक, गरीब, जरूरतमंद, किसान मजदूर, युवा और महिला सभी शामिल हैं. आज सरकार समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को उसके दरवाजे पर हक और अधिकार दे रही है. मुख्यमंत्री बुधवार को दुमका में आयोजित झारखंड दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, सीता सोरेन और बसंत सोरेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इसे भी पढ़ें-  मनरेगा">https://lagatar.in/lokpal-will-inspect-hear-and-resolve-mnrega-works-alamgir-alam/">मनरेगा

कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई और समाधान करेंगे लोकपाल : आलमगीर आलम

समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार गंभीर

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सम्यक और चहुंमुखी विकास तथा यहां की सवा तीन करोड़ आबादी के कल्याण के लिए समर्पित है. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है और उसके यथोचित निराकरण के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं.

सरकारी योजनाओं का जिक्र किया

इस दौरान सीएम ने "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम की सफलता, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, गरीबों को अब हर महीने पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से हर माह 10 लीटर पेट्रोल पर अनुदान, पारा शिक्षकों के वर्षों से लंबित समस्या के निपटारे, आदिवासी विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति देने योजना सहित कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने की पहल का भी जिक्र किया. इसे भी पढ़ें- अधीक्षक-">https://lagatar.in/superintendent-deputy-superintendent-inspected-the-jan-aushadhi-center-was-furious-after-seeing-the-stock-of-medicine-less-than-required/">अधीक्षक-

उपाधीक्षक ने किया जन औषधि केंद्र का निरीक्षण, आवश्यकता से कम दवा का स्टॉक देख भड़के
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp