कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई और समाधान करेंगे लोकपाल : आलमगीर आलम
समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार गंभीर
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सम्यक और चहुंमुखी विकास तथा यहां की सवा तीन करोड़ आबादी के कल्याण के लिए समर्पित है. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है और उसके यथोचित निराकरण के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं.सरकारी योजनाओं का जिक्र किया
इस दौरान सीएम ने "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम की सफलता, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, गरीबों को अब हर महीने पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से हर माह 10 लीटर पेट्रोल पर अनुदान, पारा शिक्षकों के वर्षों से लंबित समस्या के निपटारे, आदिवासी विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति देने योजना सहित कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने की पहल का भी जिक्र किया. इसे भी पढ़ें- अधीक्षक-">https://lagatar.in/superintendent-deputy-superintendent-inspected-the-jan-aushadhi-center-was-furious-after-seeing-the-stock-of-medicine-less-than-required/">अधीक्षक-उपाधीक्षक ने किया जन औषधि केंद्र का निरीक्षण, आवश्यकता से कम दवा का स्टॉक देख भड़के [wpse_comments_template]

Leave a Comment