Search

सदन में बोले CM – भाजपा नेता कपड़े फाड़कर खुद को सिद्ध कर रहे रामभक्त, हंगामे से कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Ranchi : मुख्यमंत्री ने सदन में भाजपा पर जमकर हमले किया. भाजपा के विधायक नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रहे थे. इस पर मुख्यमंत्री ने खड़े होकर कहा कि आप 60,40 के समर्थक हैं या 1932 के. इस पर भाजपा विधायकों ने कहा 1932 के. तब सीएम ने कहा मुंह में राम बगल में छुरी. सीएम ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा को भी हाईजैक कर रखा है. उसी तरह यह लोग झारखंड विधानसभा को हाईजैक करना चाह रहे हैं. पहले दिन से ही सदन में यह लोग यह कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इनके पास ना कोई मुद्दा है और न कोई विषय. भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर कल जो तमाशा किया था, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. सदन की गरिमा तार-तार कर ड्रामेबाजी की जा रही है. कपड़े फाड़कर राम भक्त सिद्ध किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि वह समय पर नियोजन नीति पर सदन में जवाब देंगे. उधर विपक्ष का हंगामा सदन में जारी रहा जिसके कारण स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. https://www.youtube.com/watch?v=rT7o-yXinpA

इससे पहले विपक्ष के विधायक नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री से जवाब दिलाने की मांग स्पीकर से कर रहे थे. स्पीकर ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में जो निर्णय हुआ है, उसके हिसाब से काम होगा. इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. 1932 की भेलो, 60- 40 नाय चलतौ का नारा लगाने लगे. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिया जा रहा था. इसे भी पढ़ें - रामनामी">https://lagatar.in/irfan-came-house-wearing-ramnami-chunri-manish-jaiswal-said-welcome-sanatan-dharma/">रामनामी

चुनरी पहन सदन में आए इरफान, बोले मनीष जायसवाल -सनातन धर्म में स्वागत है 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp