Ranchi : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को ध्यानाकर्षण के जरिये सीपी सिंह ने सिरमटोली फ्लाईओवर मामले को सदन में रखा. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर को लेकर वहां के लोग आंदोलनरत है.
मेरे साथ-साथ सीएम सहित अन्य मंत्रियों का पूतला फूंका गया. यह मेरे विधानसभा में आता है. सरहुल में वहां पूजा अर्चना होती है. हजारों-हजार लोग वहां आते हैं. इसका समाधान जल्द किया जाए.
इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सामाजिक संगठनों के माध्यम से यह विषय मेरे पास आया है. चिंता की कोई बात नहीं है. सरहुल मनेगा और बढ़िया से मनेगा.