Search

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बोले सीएम- समय और परिस्थिति देख लेंगे सही निर्णय

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने जामताड़ा से पूर्व विधायक विष्णु भैया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस को घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री को जैसे ही जेएमएम नेता की निधन की जानकारी मिली, उन्होंने मेडिका अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उनका ढाढ़स बंधाया. देखें वीडियो

हेमंत ने कहा, परिस्थिति देख सरकार लेगी निर्णय

मेडिका से निकल मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बड़े भाई विष्णु भैया का निधन होना काफी चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. वैक्सीन लेने के साथ-साथ सर्तकता में भी पूरा ध्यान रखना होगा. इस वैश्विक महामारी को बहुत हल्के में न लें. सरकार व प्रशासन का सहयोग करें, निर्देशों का पालन करें. इस समस्या का समाधान आम लोगों के हाथ में ही है. सरकार मार्गदर्शन जरूर कर सकती है, लेकिन राज्यवासियों से उनका भरोसा है, जिस तरह पहले चरण में लोगों ने अपनी गंभीरता का परिचय दिया, वहीं दूसरे चरण में भी उनकी उम्मीद ऐसी है. हेमंत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सरकार की नजर है. समय व परिस्थिति को देख सरकार कोई निर्णय लेगी. लेकिन आदेश अपनी जगह है, लेकिन आम लोगों से अपील है कि सावधानी बरते और इस बीमारी को हल्के में न लें.

सीएम के साथ इनकी रही उपस्थिति

सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटु, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता भी शोकाकुल परिवार से मिले.

शनिवार देर रात विष्णु भैया का हुआ निधन

बता दें कि जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का शनिवार देर रात राजधानी के मेडिका अस्पताल में निधन हुआ था. वे लंस तथा किडनी की बीमारी से पीडि़त थे. उनके फेफड़े में पानी भर गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मेडिका के पहले विष्णु भैया का इलाज पहले रिम्स में चल रहा था. रिम्स में ही उनसे मिलने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे थे. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी. राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी उनसे मिलने 17 मार्च को रिम्स पहुंचे थे. उनकी सेहत में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की रात उन्होंने मेडिका आइसीयू में अंतिम सांस ली. https://english.lagatar.in/sukma-encounter-update-22-jawan-martyred-15-naxalites-killed-search-operation-continues/45240/

https://english.lagatar.in/two-criminals-are-absconding-from-custody-every-month-due-to-negligence-of-jharkhand-police-know-when-and-how-many-criminals-who-escaped-from-custody/45270/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp