Search

JPSC पर बोले सीएम, कहा- आज जब दलित आदिवासी बच्चे आगे बढ़ रहे हैं, तो मनुवादी सोच वालों के पेट में हो रहा दर्द

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में JPSC मामले में लगातार उठ रहे सवाल का जवाब सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में दिया है.  सीएम ने कहा कि झारखंड में  पहली बार इस सरकार ने नियम के तहत पीटी परीक्षा ली है. इस परीक्षा में  बड़े पैमाने पर दलित आदिवासियों के बच्चे पास हुए हैं, जिससे मनुवादी सोच वाले बीजेपी नेता के पेट में दर्द हो रहा है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/heavy-selling-in-the-stock-market-sensex-fell-by-1713-points-nifty-also-fell-by-530-points/">शेयर

बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स में 1713 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 530 अंक टूटी

         हमारी सरकार ने पहली बार नियमानुसार                JPSC परीक्षा ली है

सीएम ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो BJP सरकार के कार्यकाल में हुई JPSC में धांधली की बात उठाते रहे हैं. बीजेपी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में JPSC एग्जाम नहीं करा पायी. हमारी सरकार ने पहली बार नियमानुसार JPSC परीक्षा ली है, जिसमें बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी में  शामिल हुए हैं. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/even-after-10-years-the-martyrs-family-did-not-get-compassionate-job-dc-had-recommended/">10

साल बाद भी शहीद के परिजन को अनुकंपा पर नहीं मिली नौकरी, DC ने की थी अनुशंसा

पुरानी सरकार के हस्तक्षेप की वजह से लगा है जेपीएससी पर प्रश्नचिन्ह 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी इंडिपेंडेंट बॉडी है. अब तक पुरानी सरकार के हस्तक्षेप की वजह से जेपीएससी पर प्रश्नचिन्ह लगा है. इस बार कराये गये एग्जाम में हमारी सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. अगर ऐसा है तो यहां के 81 MLA में से कोई भी इसकी पुष्टि कर दे. इसे भी पढ़ें -शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-6-mlas-brought-adjournment-motion-regarding-jpsc-exam-house-adjourned-till-2-pm/">शीतकालीन

सत्र : 6 विधायकों ने JPSC परीक्षा को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp