Search

CM स्टालिन का तमिलनाडु के लोगों से तुरंत बच्चे पैदा करने का आग्रह, चेताया, परिसीमन में घट जायेंगी लोकसभा सीटें

परिसीमन के मुद्दे पर मंथन करने के लिए स्टालिन ने 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री स्टालिन चाहते हैं कि सभी दलों के लोग एक साथ आयें और तमिलनाडु के भविष्य पर विचार करें.  Chennai : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने एक बयान से देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने राज्य के नवविवाहित जोड़ों से तुरंत बच्चे पैदा करने का आग्रह किया है. कहा कि तमिलनाडु के लिए सफल फैमिली प्लानिंग लागू करना नुकसानदेह साबित हुआ है. स्टालिन ने लोगों को चेताया कि जनसंख्या आधारित परिसीमन तमिलनाडु के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर सकता है. स्टालिन ने तमिलनाडु वासियों  से कहा कि वे उनकी अपील पर ध्यान दें. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार 2026 में लोकसभा सीटों का परिसीमन करवाने जा रही है.

स्टालिन ने कहा, सभी  दलों के लोग एक साथ आयें और तमिलनाडु के भविष्य पर विचार करें

खबर है कि परिसीमन के मुद्दे पर मंथन करने के लिए स्टालिन ने 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री स्टालिन चाहते हैं कि सभी दलों के लोग एक साथ आयें और तमिलनाडु के भविष्य पर विचार करें. स्टालिन ने चेताया कि अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होना है तो राज्य की सीटें 39 से घटकर 31 हो जायेगी. स्टालिन ने विपक्षी दलों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया. कहा, कृपया आप अभी अहंकार को अलग रखें. यह न सोचें कि आपको मेरी बात क्यों सुननी चाहिए.स्टालिन ने निर्वाचन आयोग में पंजीकृत 40 राजनीतिक दलों को निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के असर पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक में बुलाया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने खारिज किया स्टालिन का दावा

हालांकि, सीएम स्टालिन का सीटें घटने का दावे केंद्र सरकार और भाजपा दोनों ने खारिज कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टालिन पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. कहा कि प्रस्तावित सीमांकन में किसी भी दक्षिण भारतीय राज्य की एक भी लोकसभा सीटें कम नहीं की जायेंगी.

हमने राज्य में परिवार नियोजन सफलतापूर्वक लागू किया

सीएम एमके स्टालिन ने जनगणना के आंकड़ों के आधारित परिसीमन लागू किये जाने की आशंका व्यक्त की. कहा कि हमने राज्य में परिवार नियोजन सफलतापूर्वक लागू किया. अब हम इस तरह के संकट में फंसने जा रहे हैं. तमिलनाडु पर इसके संभावित प्रभाव को दर्शाते हुए स्टालिन ने कहा, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि आप इस संबंध में ज्यादा समय बितायें, बल्कि तुरंत अपना बच्चा पैदा करें.

स्टालिन ने अपनी सरकार की विफलता को छिपाने के लिए बैठक बुलाई है : भाजपा 

सर्वदलीय बैठक बुलाने को लेकर  टीएन भाजपा उपाध्यक्ष नेता नारायणन तिरुपति ने कहा, एमके स्टालिन द्वारा पिछले 4 वर्षों में अपनी सरकार की विफलता को छिपाने के लिए बैठक बुलाई गयी है. स्टालिन विभिन्न मुद्दों को उठाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग बहुत स्पष्ट हैं. वे जानते हैं कि क्या हो रहा है. कहा कि परिसीमन का मुद्दा स्पष्ट हो चुका है और यह एक लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है. कहा कि  कोयंबटूर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये आश्वासन में  स्पष्ट रूप से कहा गया है कि परिसीमन आनुपातिक आधार पर किया जायेगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp