Ranchi: कैंसर मरीजों पर दवाओं की भारी कीमत का बोझ एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की पोस्ट वायरल होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाया है. सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और सभी जिलों के उपायुक्तों को तत्काल संज्ञान लेने और इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री .@IrfanAnsariMLA जी एवं सभी जिलों के उपायुक्त तत्काल संज्ञान लें एवं इस पर रोक लगायें। https://t.co/fcLsPBjnuB
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2025
डॉ अनुज कुमार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कैंसर की कीमोथेरेपी में उपयोग होने वाली कई दवाइयों पर अत्यधिक मार्जिन वसूला जा रहा है. उदाहरण के तौर पर Paclitaxel नामक दवा रिटेलर को 600 रुपये में मिलती है, जबकि उसकी MRP 12,000 रुपये तक रखी गई है. एक मरीज को कई बार 20 से 30 वायल की आवश्यकता पड़ती है, जिससे पूरा परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है.
डॉक्टर ने कहा है कि कैंसर का इलाज पहले से ही लंबी और महंगी प्रक्रिया है, ऐसे में 1900 प्रतिशत तक का मार्जिन गरीब मरीजों के लिए भारी संकट खड़ा करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment